कबड्डी प्रतियोगिता: मुजफ्फरनगर व दिल्ली की टीम ने फाइनल में बनाई जगह

Kusum Tewari
कबड्डी-प्रतियोगिता:-मुजफ्फरनगर-व-दिल्ली-की-टीम-ने-फाइनल-में-बनाई-जगह
कबड्डी प्रतियोगिता: मुजफ्फरनगर व दिल्ली की टीम ने फाइनल में बनाई जगह

देहरादून: ब्लॉक कबरई के रैपुराकलां गांव में चल रहे प्राचीन मेले में आयोजित अंतर प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। मुकाबले में दिल्ली और मुजफ्फरनगर की टीमों ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। कबड्डी प्रतियोगिता देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।

मेला मैदान में चल रही अंतर प्रांतीय कबड्डी का पहला सेमीफाइनल दिल्ली और नोएडा के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15-15 अंक अर्जित किए। दूसरे राउंड में दिल्ली ने बढ़त बनाते हुए एक के बाद एक अंक हासिल कर नोएडा को 23-17 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल कानपुर और मुजफ्फरनगर के बीच हुआ। जिसमें मुजफ्फरनगर ने कानपुर को 22-17 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

Next Post

एम्स में मिलेगी कोरोना सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा

देहरादून: एम्स में भी कोरोना सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा मिल पाएगी। जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन मिलने के बाद एम्स में अब लैब का सेटअप तैयार किया जा रहा है। इस बात की जानकारी एम्स एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने दी हैं| उन्होंने बताया कि एम्स में आगामी फरवरी महीने में […]
एम्स-में-मिलेगी-कोरोना-सैंपल-की-जीनोम-सिक्वेंसिंग-की-सुविधा