जोशीमठ में दरकते पहाड़ों को लेकर उमड़ा जन आक्रोश

Kusum Tewari

जोशीमठ में दरकते पहाड़ों को लेकर उमड़ा जन आक्रोश

जोशीमठ में दरकते पहाड़ों को लेकर उमड़ा जन आक्रोश

देहरादून: जोशीमठ में पहाड़ों के दरकने से आम जनजीवन प्रभावित है। जिसको लेकर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने जोशीमठ में आज चक्काजाम और बाजार बंद का एलान किया है I जिससे सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने बताया कि प्रभावित परिवारों में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। विरोध प्रदर्शन के चलते औली रोड पर एक किलो मीटर का लंबा जाम लग गया है। वहीं भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है। जोशीमठ संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को भी देर शाम लोगों ने हाथ में मशाल लेकर बदरीनाथ स्टैंड से मारवाड़ी चौक तक सरकार और एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रभावित परिवार भी शामिल हुए। अभी तक जोशीमठ क्षेत्र से 27 परिवारों के 120 लोग शिफ्ट किए जा चुके हैं ।

जोशीमठ नगर में भू-धंसाव की समस्या को लेकर जिला प्रशासन ने जोशीमठ तहसील में प्रभावित लोगों को त्वरित राहत एवं किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रुम स्थापित किया है। जिसका दूरभाष नंबर 8171748602 है। किसी भी सहायता के लिए प्रभावित परिवार इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Next Post

एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलर गिरफ्तार

एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलर गिरफ्तार चमोली: एसटीएफ टीम ने चमोली के देवाल क्षेत्र से तीन अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलरों को गिरफ्तार किया हैं| टीम ने उनके पास से करीब 19 किलो अवैध चरस बरामद किया हैं| एसटीएफ टीम ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट […]