पटवारी पेपर लीक मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Kusum Tewari

देहरादून: लोक सेवा आयोग ने आठ जनवरी को लेखपाल लिखित परीक्षा कराई थी| परीक्षा से पहले ही पेपर लीक कर दिया गया| इस मामले में अनुभाग अधिकारी व उसकी पत्नी सहित सात आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया| एसटीएफ के इंस्पेक्टर की तरफ से यह मुकदमा दर्ज कराया गया| इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ ही करेगी।

प्रदेश में 498 केंद्रों पर कराई गयी लेखपाल की लिखित परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया| इस मामले में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस मामले का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस प्रकरण में कुल सात आरोपियों को नामजद करते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसटीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा की ओर से पेपर लीक करने वाले लोक सेवा आयोग के अतिगोपन अनुभाग-3 के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु, राजपाल निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर हाल ग्राम सुकरासा अंबूवाला पथरी, संजीव कुमार निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल फ्लैट नंबर जी-407 जुर्स कंट्री ज्वालापुर, रामकुमार निवासी ग्राम सेठपुर लक्सर, मनीष कुमार निवासी गंगनहर कोतवाली रुड़की, प्रमोद निवासी लक्सर के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120-बी और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 की धारा तीन और धार चार के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Post

जोशीमठ भू धंसाव: अपर जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को रसद सामग्री पहुंचने वाले वाहनों को दिखाई हरी झंडी

देहरादून: अपर जिलाधिकारी वित्त के. के. मिश्रा ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून से जोशीमठ भूधसाव क्षेत्र के विस्थापित परिवारों एवं जरूरतमंदो को रसद सामग्री पहुंचने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें, जिला प्रशासन देहरादून विस्तापित परिवारों एवं जरूरतमंदो वाहन द्वारा राहत सामग्री में 860 कंबल, […]