पुलिस ने स्पा सेंटर में देह व्यापार करने वाले 13 लोगों को किया गिरफ्तार

Kusum Tewari
पुलिस-ने-स्पा-सेंटर-में-देह-व्यापार-करने-वाले-13-लोगों-को-किया-गिरफ्तार
पुलिस ने स्पा सेंटर में देह व्यापार करने वाले 13 लोगों को किया गिरफ्तार

देहरादून: पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया हैं| पुलिस ने इनको राजपुत रोड स्थित वर्ड ट्रेड टावर के स्पा सेंटर से गिरफ्तार किया हैं|

पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर की 2 महिला संचालकों सहित 11 महिलाओं व 2 पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया हैं| स्पा सेंटर के संचालक स्थानीय व बाहरी राज्यों की महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार करवा रहे थे| स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराने में कुछ अन्य लोगो का भी नाम सामने आये है, उन लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि बरामद की गयी है। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना डालनवाला पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तगण को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Next Post

पुलिस के जंगुल में फंसा हाथी दांत तस्कर गैंग, एक को धर दबोचा, दो मौके से फरार

देहरादून: एसटीएफ व कलियर पुलिस टीम ने हाथी के दांत के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। तस्‍कर के पास से हाथी के दो दांत बरामद किए गए हैं। इन दांतों की कीमत करीब 30 लाख रूपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ व थाना कलियर पुलिस की […]
पुलिस-के-जंगुल-में-फंसा-हाथी-दांत-तस्कर-गैंग,-एक-को-धर-दबोचा,-दो-मौके-से-फरार