बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,दो आतंकी ढेर

Kusum Tewari

देहरादून: कश्मीर घाटी के बडगाम जिले में जिला अदालत परिसर के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए है| सुरक्षाबलों को उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है| सर्च ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार बडगाम जिला अदालत परिसर के पास एक विशेष इनपुट पर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम की तरफ से नाका लगाया गया था। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की गई। आतंकवादियों ने इसकी भनक लगते ही गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें अरबाज मीर और शाहिद शेख शामिल है। दोनों पुलवामा के रहने वाले थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। हाल की मुठभेड़ में दोनों आतंकी फरार हो गए थे।

Next Post

अल्मोड़ा पुलिस का मानवता का मिशन हुआ सफल, मुम्बई से सकुशल अल्मोड़ा पहुँची अम्मा

देहरादून: अल्मोड़ा निवासी एक बुजुर्ग महिला मुंबई की सड़कों पर बुरी हालत में भटक रही थी और कुमाऊंनी में बात करते हुए अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों का नाम भी ले रही थी I महिला का कहना था कि उसका बेटा और बेटी भी अल्मोड़ा में रहते है I एक […]