शक के घेरे में आई पटवारी भर्ती परीक्षा, एसटीएफ के पास पहुंचा मामला

Kusum Tewari

हरिद्वार: उत्तराखंड में एक बार फिर से पेपर लीक होने का मामला सामने आया है| आठ जनवरी को पटवारी भर्ती परीक्षा हुई थी जिसकी लीक होने की खबर सामने आ रही है| इस खबर से लोक सेवा आयोग व शासन में हडकंप मच गया| यह मामला एसटीएफ के पास पहुँच गया है|

सूत्रों के मुताबिक आयोग की ओर से इस सम्बंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र भी भेज दिया गया| इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ मामले की छानबीन में जुटी हुई है। ताजातरीन पेपर लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार का पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनका फोन पिक नहीं हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक पटवारी पेपर लीक मामले में हरिद्वार जिले के कनखल थाने में एफआईआर कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

Next Post

वाहन चालकों को करना होगा यातायात के नियमों का पालन: विनय शंकर पाण्डेय

हरिद्वार:सड़क सुरक्षा सप्ताह‘ के अन्तर्गत आम जनमानस को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने भगत सिंह चौक स्थित नेहरू युवा केन्द्र से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम 11 से 17 जनवरी तक चलाया जायेगा| जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि इसका […]