हल्द्वानी: सरकारी अस्पताल भी अतिक्रमण की सूची में शामिल

Kusum Tewari

हल्द्वानी: बनभूलपुरा का सरकारी अस्पताल को भी अतिक्रमण कर बनाया गया है. यह बात साबित करता है, रेलवे का वह नोटिस जिसमें स्वास्थ्य विभाग को अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया गया था। जबकि अस्पताल का लोकार्पण उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया थाI

बनभूलपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी रेलवे ने अतिक्रमण की सूची में चिह्नित किया है। इसमें खास बात यह कि इस अस्पताल का लोकार्पण वर्ष-2005 में तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी, स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ और कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने किया था। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि नोटिस मिला था, जिसमें इस स्थान को खाली करने को कहा गया था।

Next Post

मां का संसार से चले जाना.पुत्र के लिए सबसे बढ़ा दुःख: सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता स्व. हीराबेन की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आर्य समाज द्वारा आयोजित सार्वजनिक श्रद्धांजलि एवं यज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित […]