राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में तैनात हुए 245 डाक्टर, जनता को राहत

Kusum Tewari

देहरादून: प्रदेश में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे पर्वतीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों को 245 डाक्टर मिल गये हैं | यह राज्य के दुर्गम क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों के लिए रहत भरी खबर है| स्वस्थ्य महानिदेशालय ने मेडिकल कालेजों से पास आउट 245 डाक्टरों को प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के लिए तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं|

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.शैलजा भट्ट ने शनिवार को बांड व्यवस्था के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों से पासआउट 245 एमबीबीएस डॉक्टरों को दुर्गम क्षेत्रों में तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। नए डॉक्टरों के तैनाती के बाद राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से राहत मिलेगी।

राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून से 134, हल्द्वानी से 102 और श्रीनगर गढ़वाल से नौ पासआउट एमबीबीएस डॉक्टरों को बांडधारी व्यवस्था के तहत संविदा पर दुर्गम क्षेत्रों में खाली पदों पर तैनात किया गया है। बॉन्डधारी डॉक्टरों को इंटर्नशिप समाप्त होने की तारीख से 20 दिन के भीतर तैनानी स्थल पर सेवाएं देनी होंगी।


.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण से ही मिलेगी शुद्ध जल व शुद्ध हवा:सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के निकट कैंट रोड पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल एवं पर्यावरणविद्, पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी भी उपस्थित थे। […]