प्रदेश में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने

Kusum Tewari

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए है। जबकि 71 लोग कोरोना से ठीक हो गये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के 250 एक्टिव मरीज बचे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना से संक्रमितों में सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार और देहरादून में आए हैं।

हरिद्वार में 15, तो वहीं देहरादून में 12 मामले आए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में चार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में एक-एक मामला सामने आये। शुक्रवार को 71 मरीजों के ठीक होने के बाद 250 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में 23 हजार 521 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरीश रावत ने सीएम धामी के लिए लिखा पोस्ट, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने की बताई वजाह

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी सरकार-टू के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी का कोई नेता शामिल नहीं हुआ। जिस पर आम लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी की आलोचना हो रही है। जिसके जवाब पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, “यदि ससम्मान बुलाया जाता तो वह निश्चित रूप से समारोह […]