नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

Kusum Tewari

नई दिल्लीः देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानिक आयुक्त डॉ बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं पुलिस के जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

स्थानिक आयुक्त डॉण् पुरूषोत्तम ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं पुलिस के जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि 15 अगस्त का दिन भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डोईवाला पुलिस ने दबोचे अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य चोरी के 10 वाहन बरामद, नशे की लत पूरी करने को करते थे चोरी

देहरादून:  डोईवाला पुलिस ने अन्तर्राज्जीय गिरोह को पदोफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक बरामद की है। सभी चोरो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र एवं जनपद क्षेत्र में […]