अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से हुई लोगों की मौत पर अक्षय कुमार ने जताया शोक

Kusum Tewari

देहरादून: शुक्रवार 8 जुलाई की शाम को पवित्र अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। गुफा के पास पिछले 12 वर्षों में तीन बार यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना हो चुकी है, लेकिन पहली बार बुरी तरह जान-माल का हानि हुई है। अचानक हुई इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस घटना पर अपना दुख व्यक्त किया है।

अमरनाथ घटना पर अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट कर लिखा, बादल फटने के बाद अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में जनहानि पर गहरा दुःख हुआ। सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को डेंगू से निपटने की तैयारी करने के दिए निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड में इस साल डेंगू फैलने का खतरा ज्यादा है। इसे देखते हुए मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने सभी विभागों को डेंगू से निपटने की तैयारी करने, नई फॉगिंग मशीन खरीदने और आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए है।  उन्होंने कहा कि सभी विभागों के साथ […]