मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे उत्तरकाशी, सीएम धामी के साथ लिया घटनास्थल का जायजा

Kusum Tewari

देहरादून: यमुनोत्री से दर्शन कर लौट रही मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस दुर्घटना के बाद वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात देहरादून पहुंचेI उन्होंने सीएम धामी के साथ घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों व मौजूदा हालतों का जायजा लियाI

शिवराज सिंह के देहरादून पहुंचने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम से राहत एवंम बचाव कार्यों को मोनिटर करते रहेI उन्होंने घटना की खबर के बाद देहरादून पहुंचे मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दीI सीएम धामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी हैI उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से कहा कि हम उन्हें हर तरह की यथासंभव सहायता उपलब्ध करवा रहे हैंI

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने के साथ उन्हें हर प्रकार की मदद करने का आश्वाशन दियाI

मृतक तीर्थ यात्रियों के शवों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाय गया हैI जहां से उन्हें हवाई जहाज से मध्य प्रदेश भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधान भवन में संबोध‍ित करेंगे संयुक्‍त सदन

देहरादून: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के एतिहासिक तथा गौरवशाली क्षण के लिए लखनऊ में रविवार से तैयारी हो रहीं है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 11 बजे विधान भवन मंडप में पहुंच चुके हैं। इस विशेष सत्र में विधान सभा तथा विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष समेत सभी सदस्य शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के […]