सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ में जंगल सफारी का शुभारंभ

Kusum Tewari

-खटीमा में ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ में जंगल सफारी का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ में जंगल सफारी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी भी की। सुरई इकोटूरिज्म जोन’ प्रदेश का पहला ऐसा इकोटूरिज्म जोन है ,जहां पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र में ऊंचा स्थान दिलाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। जैव विविधता और वन्य जीवों की मौजूदगी वाले ‘तराई पूर्वी वन प्रभाग’ को योजनाबद्ध तरीके से विकसित कर उसके सुरई वन क्षेत्र को इको टूरिज्म जोन के रूप में तब्दील किया जाएगा, ताकि यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य का उपयोग स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मुहैया करवाने में किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सर्दियों में हार्ट अटैक से बचे

-ठंड में हार्ट फेलियर का बढ़ जाता है ज्यादा खतरा देहरादून: सर्दियों में अपने हार्ट का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। अक्सर सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक से मौत होने वालों की संख्या बढ़ जाती है। सर्दी में अपने दिल का ख्याल अच्छी तरह से रखना जरूरी है। […]