सीएम योगी टनकपुर में विशाल सभा को करेंगे संबोधित

Kusum Tewari

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टनकपुर दौरा तय हो गया है। इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया कि योगी आदित्यनाथ 28 मई को 11:30 बजे हैलीकॉटर से स्पोट्र्स स्टेडियम में उतरेंगे। सीएम योगी कार के काफिले के साथ बाजार के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी मैदान में विशाल सभा को संबोधित करेंगे।

साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम तय होने के बाद गांधी मैदान में रैली की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं उनकी सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसी, पुलिस, एसएसबी व अन्य सुरक्ष बल यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। योगी के दौरे को लेकर न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं में बल्कि आम लोगों में भी उत्साह है। लोग इंटरनेट मीडिया में यूपी के मुख्यमंत्री के आगमन पर खुशी जताते हुए लोगों से गांधी मैदान में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भ्रष्ट कर्मियों से परेशान होकर लोगों ने एंटी करप्शन नंबर पर कराई शिकायत दर्ज, चौकाने वाले आंकड़े आए सामने

देहरादून: बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर सीएम शिकायत पोर्टल में सामने आया बड़ा खुलासा I बीते दो माह में 150 लोगों से सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की है। इन भ्रष्ट कर्मियों से परेशान होकर लोगों ने एंटी करप्शन नंबर 1064 पर शिकायत की है। इनमें से 64 […]