रिजर्व फॉरेस्ट में सागौन के पेड़ काटने पर दो लोगों के खिलाफ वन विभाग ने किया मुकदमा दर्ज

Kusum Tewari

देहरादून: आशारोड़ी रेंज के आरकेडिया में रिजर्व फॉरेस्ट में सागौन के पेड़ काटने पर दो लोगों के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा किया है। मुकदमे के बाद उन्हें जेल भी भेज दिया गया।

आशारोड़ी रेंजर डॉ. उदय गौड़ ने बताया कि सूचना के बाद वन विभाग की टीमों को मौके पर भेजा गया था। जहां सहसपुर निवासी लियाकत और क्लेमेनटाउन निवासी पदमपुर कुल्लू को सागौन के पेड़ काटते पकड़ा गया। उनके पास से सागौन की लकड़ी भी बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ जुर्म काटकर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

रेंजर गौड़ ने बताया कि इस मामले में वन कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। अगर किसी की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केदारनाथ धाम के गर्भगृह के दर्शन पर प्रतिबंध हटा, दर्शनों के समय में भी किया गया परिवर्तन

देहरादून: केदारनाथ मंदिर समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध हटा दिया है। जिससे तीर्थयात्री धाम के गर्भगृह के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे I केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ने से गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। अब तक श्रद्धालु सभा […]