Gramutsav Campaign: ग्रामोत्सव:गांव एवं संस्कृति को बचाने का अनूठा अभियान

Kusum Tewari 1

Discussion on Gramutsav with the village groups

गांव के लोगों के बीच –ग्रामउत्सव पर बता विचार.

Planning Meeting in the village

आयोजन मीटिंग गांव मे.

‘चाई ग्रामोत्सव’

प्रथम दिवस – ग्राम देवता की पूजा, कलश यात्रा, द्वार पूजा, ग्राम भ्रमण एवं उदघाटन समारोह।

द्वितीय दिवस –  ग्राम विकास संगोष्ठी, कार्यशाला,  जादू,पपेट शो आदि विभिन्न गतिविधियां।

तृतीय दिवस – गांव एवं क्षेत्र से जुड़े विभिन्न सरोकार / समस्याओं पर चर्चा और गांव के विकास की योजना बनाना , पूरे साल के विकास कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना। समापन समारोह। हवन एवं भंडारा आदि।

प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम।

One thought on “Gramutsav Campaign: ग्रामोत्सव:गांव एवं संस्कृति को बचाने का अनूठा अभियान

  1. बढ़िया रूप रेखा है। इससे लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। और समाज और राज्य को एक नई दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुधवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे देहरादून, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण करेंगे

देहरादूनः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार देर रात्रि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एयरपोर्ट पर केन्द्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।