
Discussion on Gramutsav with the village groups
गांव के लोगों के बीच –ग्रामउत्सव पर बता विचार.
Planning Meeting in the village
आयोजन मीटिंग गांव मे.
‘चाई ग्रामोत्सव’
प्रथम दिवस – ग्राम देवता की पूजा, कलश यात्रा, द्वार पूजा, ग्राम भ्रमण एवं उदघाटन समारोह।
द्वितीय दिवस – ग्राम विकास संगोष्ठी, कार्यशाला, जादू,पपेट शो आदि विभिन्न गतिविधियां।
तृतीय दिवस – गांव एवं क्षेत्र से जुड़े विभिन्न सरोकार / समस्याओं पर चर्चा और गांव के विकास की योजना बनाना , पूरे साल के विकास कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना। समापन समारोह। हवन एवं भंडारा आदि।
प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम।
बढ़िया रूप रेखा है। इससे लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। और समाज और राज्य को एक नई दिशा मिलेगी।