गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटने से मची अफरा-तफरी, युवक गंभीर रूप से घायल

Kusum Tewari

देहरादून : मसूरी में अचानक गुब्बारा में गैस भरने वाले सिलिंडर में धमाका होेने से अफरा तफरी मच गई। कुलड़ी के समर हाउस के निकट एक होटल की छत पर गुब्बारे बेचने वाले 19 साल के युवक अरविंद कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह गुब्बारे में गैस भरने का काम कर रहा था अचानक गुब्बारा गैस सिलिंडर में धमाका हो गया। गुब्बारा बेच रहे19 साल के युवक का एक पैर घटना स्थल से करीब दो सौ फीट दूर एक धार्मिक स्थल के परिसर में जा गिरा। गंभीर  रूप से घायल युवक को आनन-फानन में कपड़ों में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। धमाके से आसपास के घरों के शीशे, पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त हो गई है।

गुब्बारा गैस भरने वाले सिलिंडर में धमाका होने से गुब्बारा बेचने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। हादसे में गुब्बारे बेचने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सैनिक परिवारों के लिए शुरु होगी डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क

देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने सीमाओं पर तैनात सेना और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मचारियों और उनके परिवारों की शिकायतों के निराकरण के लिए एक नई पहल शुरु की है। जिसके लिए मुख्यालय और जिलास्तर पर डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है। इस हेल्प डेस्क पर आने वाली […]