हरीश रावत समर्थकों व प्रीतम समर्थकों में हुई जोरदार मारपीट

Kusum Tewari

देहरादून: कांग्रेस में चुनाव से पूर्व आपसी अंतरकलह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हरीश रावत के बयान के बाद तनाव ओर बढ़ गया है। शुक्रवार को कांग्रेस भवन देहरादून में हरीश रावत समर्थकों व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। जिससे कांग्रेस भवन में दोनो समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।

अभी हरीश रावत दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक कर रहे हैं। कांग्रेस की यह लड़ाई आने वाले समय में ओर खतरनाक रूप ले सकती है। हालांकि अभी पार्टी हाईकमान इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी गुटों के नेताओं को दिल्ली तलब कर बैठक की। लेकिन जो खाई कांग्रेस में चुनाव से ठीक पहले हो गई है, उससे यह उम्मीद कम ही है कि आपसी गुटबाजी रूक सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब शाम छह बजे तक कर सकेंगे मतदान

देहरादून : निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ा कर शाम छह बजे कर दिया है। अब शाम छह बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इससे उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत अधिक होगा।राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव में दूरस्थ व सीमांत क्षेत्रों की भौगोलिक […]