प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

Kusum Tewari

देहरादून: थाना रायवाला क्षेत्र में दो सप्ताह पहले एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था I अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है I उसकी पत्नी ने बीमारी को मौत का कारण बताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि इस व्यक्ति की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि हत्या थी। हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है।

थाना रायवाला क्षेत्र में खांड गांव निवासी दीपक (34 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह अपने घर पर परिवार के साथ सो रहा था। इस दौरान उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

पूछताछ के दौरान उसकी पत्नी अमिता ने पुलिस को बताया था कि उसके पति की तबीयत ठीक नहीं थी। जिस कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया था।

मामले की जांच कर रहे थानाध्यक्ष भूवनचंद्र पुजारी ने बताया कि मंगलवार की शाम मृतक के भाई जितेंद्र नेगी ने अपने भाई की हत्या का शक जताते हुए अमिता और उसके प्रेमी घर में काम कर रहे ठेकेदार सतेंद्र नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

बुधवार की सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि दीपक की हत्या गला दबाकर की गई थी। उसकी पत्नी और ठेकेदार के बीच प्रेम संबंध थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्रेन से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, वजह जानकार लोग हुए हैरान

देहरादून:  पड़ोसी व्यपारियों से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या I हनुमान चौक के निकट पीपल मंडी के एक व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी । यह कदम उठाने से पहले व्यापारी ने एक वीडियो साझा करते हुए तीन अन्य व्यापारियों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया। […]