प्रवासी ने लगाया कंपनी पर फर्जीवाडे़ का आरोप

Kusum Tewari

देहरादून: हेमकुंड रोपवे परियोजना के तहत एक कंपनी द्वारा निविदा फार्म भरने को लेकर, प्रवासी भाष्कर काला ने फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया हैI काला ने कहा कि उनके फर्जी हस्ताक्षरों व डिजीटल हस्ताक्षरों का उपयोग कर उन्हें फंसाने का प्रयास किया गया हैI जबकि वह पिछले दस सालों से विदेश में रह रहे हैं I उन्होंने कंपनी पर धोखधड़ी करने का आरोप लगाया हैI

हेमकुंड रोपवे परियोजना पर्यटन विभाग की विकास योजनाओं में प्रमुख है। जिसमें रोपवे द्वारा हेमकुंड साहब की यात्रा श्रद्वालुओं को करवाने का प्रस्ताव है। पर्यटन विभाग द्वारा रोपवे निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित की गयी थी।

इस प्रक्रिया को लेकर भाष्कर काला ने पाईन एन्ड पीक लिमिटेड नामक कंपनी पर फर्जी एफडीआर और सीडीआर लगाकर निविदा फार्म भरने का आरोप लगाया है, जिसमें फर्जी हस्ताक्षरों और डिजीटल हस्ताक्षरों से उन्हें निदेशक दर्शाकर फंसाने का प्रयास किया गया है।

काला ने कहा कि वो आष्ट्रेलिया में रहते हैं।और फाइनेन्ंस कंट्रोलर के जाब पर कार्य कर रहे हैं।पिछले दस सालों से वो अपने रोजगार के लिए विदेश में प्रवास कर रहे हैं। भाष्कर ने कंपनी के मालिक मुकेश व हितेश जोशी पर आरोप लगाया कि इन दोनों ने फर्जी तरीके से निदेशक दिखाकर उनके नाम से धोखाधडी की है।जिसकी शिकायत उन्होंने डीआईजी , एस एस पी,और मुख्यमंत्री से की है।

साथ ही मीडिया से पूरे प्रकरण की खोज बीन कर सच्चाई को सामने लाने की अपील भी की, उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा किए गये कार्य से उनका पूरा परिवार और वो खुद भी बहुत परेशान हैं। काला ने कंपनी के खिलाफ शख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के पदभार ग्रहण करने के बाद, नहीं दिखती कांग्रेस में कोई बहुत बड़ी टूट की आशंका,

-करन माहरा अधिकतर विधायकों को साधने में कामयाब देहरादून: आलाकमान द्वारा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद कांग्रेस में मची उथल पुथल व बड़ी टूट की आशंका के बीच कल नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के पदभार ग्रहण करने के मौके पर कुछ विधायको […]