गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के मंदिरों में जुटी भगतों की भीड़

Kusum Tewari

देहरादून: आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व है I इस शुभ अवसर पर अज्ञान को मिटाने वाले गुरुओं की पूजा एवं सम्मान किया जाता है I आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन महाभारत के रचयिता महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था। उन्हीं की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर शहर के अनेक मंदिरों में भक्त जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। तिलक रोड स्थित सांई मंदिर में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी। भक्तजन अपनी बारी के लिए इंतजार करते दिखे। पलटन बाजार स्थित श्री जंगम शिवालय में महारुद्राभिषेक के लिए महंत कृष्ण गिरी महाराज के सानिध्य में पूर्णिमा श्रृंगार, आरती दर्शन हुआ। टपकेश्वर महादेव मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना व जलाभिषेक हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम धामी ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर ‘विजय’ छात्रवृति योजना का किया शुभारम्भ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के बिधौली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पैट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में यूपीईएस द्वारा शुरू की गई ‘विजय’ छात्रवृति योजना का शुभारम्भ किया। योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए ‘ज्योति छात्रवृति’ व खेलों को बढ़ावा […]