प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्रों से करेंगे संवाद

Kusum Tewari

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्रों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी के इस लाइव प्रसारण को उत्तराखंड में भी बच्चे सुनेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत शिक्षा मंत्री शामिल होंगे। मंत्री, विधायक भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

रायपुर स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम के आयोजन का प्रसारण दूरदर्शन के अलावा फेसबुक, यूट्यूब आदि पर भी होगा। कहीं से भी लॉग इन कर के इस कार्यक्रम को देखा जा सकता है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण स्कूलों में छात्रों को दूरदर्शन के माध्यम से ये दिखाया जाएगा। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलने वाले कार्यक्रम को दिखाने के लिए स्कूलों में टीवी आदि की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बल्लूपुर-पावंटा साहिब रोड जल्द बनेगा फोर लेन, केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर कर दी जानकारी

देहरादून : देहरादून शहर में बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक परियोजना तैयार की है I जिसके तहत बल्लूपुर-पांवटा साहिब सड़क परियोजना के लिए 1093 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है। दो चरणों में प्रस्तावित प्रोजेक्ट अगले दो साल […]