सिख्स फार जस्टिस ने किया धमकी भरा पत्र जारी, पंजाबी गायकों को खालिस्‍तानी मूवमेंट का समर्थन करने को कहा

Kusum Tewari

देहरादून: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या के कुछ घंटे बाद ही खालिस्‍तानी आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस ने धमकी भरा पत्र जारी किया है। एसएफजे के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्‍नू ने पंजाबी गायकों को धमकी दी है कि अगर उन्होंने खालिस्‍तानी मूवमेंट का समर्थन नही किया तो उनका हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा। 

बता दें कि एसएफजे की गतिविधियां कनाडा से संचालित की जा रही हैं और सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या की जिम्‍मेदारी कनाडा में बैठे लारेंस बिश्‍नोई गुट के एक गुंडे ने ली है। पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने इस बात की जानकारी दी है।

खालिस्‍तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्‍नू इससे पहले भी पत्र और वीडियो संदेश जारी कर पंजाब व हरियाणा में धमकियां देता रहा है। वह मोबाइल पर रिकार्डेड संदेश भी जारी करता रहा है।  

पन्‍नू ने मूसेवाला की हत्‍या का उल्‍लेख करते हुए धमकी वाले पत्र में पंजाबी गायकों  से कहा है, ‘मौत नजदीक है, इसलिए अब खालिस्‍तान रेफरेडम का समर्थन करने का समय आ गया है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएम मोदी शिमला के रिज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को करिंगे संबोधित

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शिमला में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश भर के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में शिमला के रिज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों […]