मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, निजी होटलों में नहीं किये जांय कोई भी सरकारी कार्यक्रम

Kusum Tewari

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य में किसी भी जगह पर कोई भी सरकारी कार्यक्रम निजी होटलों या निजी स्थानों पर नहीं किया जायI सीएम ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये यह जानकारी साझा की हैI उन्होंने पोस्ट में यह भी लिखा है कि देहरादून में उनके स्वयम के कार्यक्रम भी मुख्यसेवक सदन में ही आयोजित किये जांय, जिससे फिजूल खर्ची को बचाया जा सकेI

मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है कि “सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मैंने राजधानी में होटल या अन्य निजी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्यसेवक सदन में आयोजित किये जाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है,साथ ही सभी जनपदों में भी यही कार्यप्रणाली लागू करने के लिए कहा है”I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से हुई लोगों की मौत पर अक्षय कुमार ने जताया शोक

देहरादून: शुक्रवार 8 जुलाई की शाम को पवित्र अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। गुफा के पास पिछले 12 वर्षों में तीन बार यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना […]