मसूरी में प्रशासन की ओर से अतिक्रम हटाने की कार्रवाई शुरू

Kusum Tewari

देहरादून: मसूरी में प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका, एमडीडीए और विद्युत विभाग की ओर से अतिक्रम हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गुरुवार को एसडीएम नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की गई। टिहरी बस अड्डे पर अतिक्रमण करने वालों से टीम की तीखी नोकझोंक भी हो गई। पुलिस ने सभी को खदेड़ते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि शहर में जहां कहीं पर भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उसको ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धवस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शफीकुर्र रहमान बर्क ने बिजली विभाग के अफसरों को दी धमकी

देहरादून: संभल के सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने बिजली विभाग के अफसरों को धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपा सांसद ने बिजली विभाग के कर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि बकरीद के मौके पर बिजली चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़ की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उन्होंने […]