विराट कोहली ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर का रिकार्ड

Kusum Tewari

देहरादून: इंडियन प्रीमियर लीग २०२२ का आगाज गया हैं| रविवार को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने २०२२ का पहला मैच खेला| भले ही टीम को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा था। बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जमकर हाथ दिखाए। कोहली ने 41 रन की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर का रिकार्ड तोड़ डाला। कप्तान डु प्लेसिस के धमाकेदार अर्धशतक और कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने 200 से उपर का स्कोर खड़ा किया|

बता दे, टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर वार्नर के नाम 10308 रन हैं जिसे कोहली ने पंजाब के खिलाफ खेली गई 41 रन की पारी के दौरान पीछे छोड़ दिया। आरसीबी के पूर्व कप्तान के नाम अब 327 टी20 मुकाबलों में 10314 रन हो गए हैं। इसमें उनके नाम 5 शतक शामिल है जो उन्होंने आइपीएल के दौरान जमाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एनसीपी नेता माजिद मेमन ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर की तारीफ 

देहरादून: हाल ही में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को दाऊद से जुड़ी बेनामी संपत्तियों के मामले में अरेस्ट किया गया था। जिसके बाद से एनसीपी लगातार भाजपा पर हमला कर रही है। इसी बीच एनसीपी के नेता माजिद मेमन ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ […]