दून में जल्द होगा योग महोत्सव का आयोजन

Kusum Tewari

देहरादून : प्रदेश में दो दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में योग गुरू आचार्य विपिन जोशी ने कहा कि 26 अप्रैल को महिला पोलिटैक्निक ओ एन जी सी,कोलागढ़ रोड देहरादून में आयोजित किया जाएगा, जिसमें योग पर आधारित प्रतियोगिताओं के साथ-साथ,देवभूमि उत्तराखँड का वैलनेस के हव के रूप में विकास,पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा,पँचकर्म, आदि क्षेत्रों के विद्वान जुडे़ंगे। 27 अप्रैल प्रातः विशेष ध्यान योग शिविर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक चलेगा। इस आयोजन में सी. एम. पुष्कर सिंह धामी, मँत्री गणेश जोशी, डा०धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, सहित गणमान्य अलग-अलग सत्रों में भाग लेंगे। पत्रकार वार्ता में डा०सुरेन्द्र रयाल, दीपक कुकरेती योगाचार्य, नीरज डोभाल, सविता उपाध्याय, रमेश शर्मा, रेखा रतूडी, योगाचार्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने एचडीएफसी बैंक की आठ शाखाओं का किया वर्चुअल शुभारंभ

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से एचडीएफसी बैंक की आठ शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। उत्तराखण्ड में एचडीएफसी बैंक की जो नई आठ शाखाएं खोली गई हैं, उनमें जीएमएस रोड, देहरादून,राजेन्द्र नगर, देहरादून, मोथोरोवाला देहरादून, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, रामनगर, रूड़की, मंगलौर, लालकुआं, नैनीताल एवं […]